रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का उत्तराखंड में विधिवत शुभारंभ हो गया है।सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल वाटिका कक्षा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में नई शिक्षा नीति को लेकर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां नई शिक्षा नीति लागू की गई है।
उन्होंने कहा कि हम भारत की संस्कृति और सनातन शिक्षा नौनिहालों को देंगे इस दौरान सीएम ने कहा कि इस शिक्षा नीति से देश के भविष्य को सार्थक बनाने में मद्दत मिलेगी। नई शिक्षा नीति के माध्यम से नौनिहालों में व्यावहारिक, सांस्कृतिक,आर्थिक और बौद्धिकता के गुण मिल पायेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक भवन और छात्रावास का शिलान्यास किया और साथ ही बाल वाटिका कक्षा का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि 2030 तक नई शिक्षा नीति समूचे उत्तराखंड में पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। शिक्षा नीति को लेकर निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी प्री-स्कूल व्यवस्था सुचारू की जाएगी प्रधानमंत्री द्वारा जो नई शिक्षा नीति लाई गई इसमें भारत सर्वश्रेष्ठ भारत की परिकल्पना बनाई गई है इस नीति में विद्यार्थियों के बाहरी ही नहीं बल्कि अंदरूनी विकास भी हो पायेगा।
सीएम ने कहा कि राज्य के 5 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी जोड़ा गया है।
नई शिक्षा नीति का उद्देश्य आत्मनिर्भर बनने को लेकर है। इस दौरान शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने भी नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य को लेकर यह शिक्षा नीति बेहतर साबित होगी।