रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भाजपा ने चुनावी रण फतह करने के लिये उत्तराखंड में पूरी ताकत झोंक दी है पार्टी के सभी बड़े नेता राज्यभर में ताबड़तोड़ रैलियों व जनसभाओं के जरिये जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के श्रीनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं कल पीएम मोदी कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा में भी जनसभा कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
इसके अलावा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार,रुड़की व खटीमा में जन सभाओं को संबोधित करेंगे।