एसएसपी पंकज भट्ट ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक- जरूरी निर्देश किये जारी

एसएसपी पंकज भट्ट ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक- जरूरी निर्देश किये जारी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने नैनीताल जिले के सभी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में पुलिस द्वारा अभी तक निलंबन चल रही कार्रवाई की समीक्षा के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर मंथन किया।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से नैनीताल जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ यातायात अपराध को रोकने और 420 के मुकदमे में पुलिस के द्वारा कितना अंकुश लगाया गया और कितनी विवेचना की गई इस पर भी चर्चा की गई।

वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जो रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है उसमें भारतीय लोग भी फंसे हुए हैं और नैनीताल जिले के लगभग 18 लोगों की पहचान की गई है जो यूक्रेन के अंदर पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे और राज्य और भारत सरकार के द्वारा उनको भारत लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और नैनीताल जिले के जिलाधिकारी द्वारा टोल फ्री नंबर भी दिया गया है जिसमें यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

उत्तराखंड