



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज कमिश्नरी में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की इस दौरान रावत ने अव्यवस्थित तरीके से किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी जताई और सभी को बेहतर व व्यवस्थित कार्य करने के निर्देश दिये।

रावत ने कहा कमिश्नरी ऑफिस के रिकार्ड रुम को भी व्यवस्थित किया जायेगा सभी विषयों पर खासी पकड़ रखने वाले रावत ने कहा रिकार्ड रुम में रखे दस्तावेजों की ऐतिहासिक कीमत तो है ही साँथ ही कई बार ये दस्तावेज पुराने रिकार्ड देखने के काम आते हैं बावजूद इसके ये बहुत अव्यवस्थित हैं इसलिये इस दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश भी उनकी ओर से दिये गये हैं।
कमिश्नर रावत ने कहा रिकार्ड रुम में 1895 व 1872 के कुमाऊं का नक्शा मिला है जिन्हें विशेषज्ञों की मदद से सुरक्षित रखा जायेगा ताकि हमारी धरोहर व्यवस्थित व सुरक्षित हो सके।
इसके बाद कमिश्नर रावत ने एलडीए ऑफिस का औचक निरीक्षण किया जहाँ पर कई अधिकारी नदारत मिले इस पर रावत ने कहा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने कहा एलडीए में कई पुरानी पत्रावली लंबित है जो कि गंभीर है उन्होंने कहा ये विभाग सीधे जनता से जुड़ा है और पुराने मामले निस्तारित नहीं होने से जनता परेशान होती है उन्होंने अधिकारियों को समय पर उपस्थिति व लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश भी दिये।





