कलम के जादूगर ने ढोल की थाप के साँथ खड़ी होली में जमाया रंग- अपनी संस्कृति से अगाध प्रेम रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी ने बांधा समा

कलम के जादूगर ने ढोल की थाप के साँथ खड़ी होली में जमाया रंग- अपनी संस्कृति से अगाध प्रेम रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी ने बांधा समा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वरिष्ठ पत्रकार व लेखक किशोर जोशी ने आज खड़ी होली के दौरान जब ढोल गले में डालकर थाप छेड़ी तो सबके कदम थिरक उठे।
कलम के जादूगर ने जब ढोल की थाप के साँथ रंगों की महफिल जमाई तो ऐसा लग रहा था मानो उनके अंदर का कुशल कलाकार ढोल की थाप के साँथ नृत्य करने को मजबूर हो गया हो।


किशोर दा चंपावत से आये होल्यारों के दल का हिस्सा बने उनके साँथ होली गायन भी किया और नृत्य भी किया अपनी सांस्कृतिक विरासत अपनी परंपरा को जेहन में समेटे किशोर दा ने जब ढोल के साँथ होल्यारों के सुर से सुर व कदम से कदम मिलाये तो रंगों की वो महफिल सजी कि सब देखते रह गये विशेषकर युवा वर्ग उनसे काफी प्रभावित हुआ।

उत्तराखंड