केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सरस्वती माध्यमिक विद्यालय रानीखेत में किया मतदान बोले- भाजपा के पक्ष में चुनावी बयार

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सरस्वती माध्यमिक विद्यालय रानीखेत में किया मतदान बोले- भाजपा के पक्ष में चुनावी बयार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय भट्ट ने सरस्वती माध्यमिक विद्यालय रानीखेत में वोट डाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस मौके पर मंत्री भट्ट ने कहा हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार है लिहाजा सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें।

भट्ट ने कहा आज कई बड़े नेता अपने लिये तो वोट मांग रहे हैं लेकिन खुद अपने मत का प्रयोग नहीं कर रहे है ऐसे में समझना आसान है कि जब वो वोट देने अपने घर नहीं आ पा रहे हैं तो क्षेत्र का विकास क्या करेंगे?
मंत्री अजय भट्ट ने कहा वो जगह-जगह जा रहे हैं और लोगों से संवाद भी कर रहे हैं और लोगों की मंशा राज्य में दोबारा भाजपा सरकार बनाने की है और सभी लोग उत्साह पूर्वक मतदान कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मंत्री अजय भट्ट अपनी पत्नी पुष्पा भट्ट व बेटे दिग्विजय भट्ट के साथ वोट करने रानीखेत पहुंचे और लोगों का उत्साह वर्धन भी किया।

उत्तराखंड