रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ रही है भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हरकी पौड़ी में स्नान कर रहें हैं।
मान्यता है कि आज के दिन माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था इसलिए श्रद्धालु इस पर्व को गंगा दशहरा के रूप में मनाते हैं इसीलिए हरकी पौडी में आज के दिन ब्रह्मकुंड में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है।
पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सुपर ज़ोन 16 जोन और 37 सेक्टर में विभाजित किया हैं।
कोरोना के 2 साल बाद यह स्नान होने जा रहा है जिसको देखते हुए भारी भीड़ हरिद्वार आ रही है अभी तक भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी रहे हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गंगा दशहरा के मौके पर आज हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीङ लगी हुई है आधी रात के बाद से ही यहाँ पर स्नान करने के लिए लोगों की भीङ जुटनी शुरू हो गई थी और हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ पर डुबकी लगानी शुरू कर दी थी।
श्रद्धालुओं को लगता है कि गंगा में लगाई उनकी एक ङुबकी भी कर सकती है उनका बेङा पार और दिला सकती है मोक्ष इसी कामना के साथ लोग पहुंच रहे है हरिद्वार और लगा रहे हैं गंगा में ङुबकियां पुण्य और मोक्ष की कामना के साथ।
श्रद्धालुओं कहना है कि भारतवर्ष से कोरोना वायरस जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी हमारी गंगा मैया से मनोकामना हैं।
सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि देर रात से अब तक करीब 9 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने घर को लौट चुके हैं और यह गंगा स्नान शाम तक इसी प्रकार जारी रहेगा हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु लगातार गंगा स्नान कर रहे हैं। अभी तक हमारा ट्रैफिक भी सही चल रहा है और हमे लगता है कि इसबार का गंगा दशहरा का स्नान कुम्भ मेले पड़ने वाले स्नान की संख्या को क्रॉस करेगा।