चारे की कमी होगी दूर- चारा नीति में होंगे संशोधन- किसानों से मांगे जायेंगे सुझाव

चारे की कमी होगी दूर- चारा नीति में होंगे संशोधन- किसानों से मांगे जायेंगे सुझाव

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विषम परिस्थिति में चारे की कमी को दूर करने के लिये उत्तराखंड पशुपालन विभाग ने चारा नीति में कई संशोधन किये हैं।
नई नीति के तहत अब रिवाल्विंग फंड बनाने के साँथ ही किसानों को हरा चारा उगाने के लिए प्रोत्साहित करने का भी प्रावधान किया गया है। सूबे के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि पिछली नीति को देखते हुवे इसमें कई संशोधन किये गए है जिसमें अभी किसानों से भी सुझाव मांगे जायेंगे उसके बाद इसे कैबिनेट में लाया जायेगा।

मंत्री बहुगुणा ने बताया इसके आलावा इस नीति में पशुपालन विभाग के द्वारा आवारा पशुओं के लिये दी जाने वाली सहायता राशि को 6 रूपये से बढ़ाकर 30 रूपये किया गया है जिसमे जो गौशाला इन पशुओं को पालेगी उन्हें यह राशि दी जायेगी।

उत्तराखंड