रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रविवार को डीजीपी अशोक कुमार हल्द्वानी गौलापार,भीमताल,कैंची धाम व अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नैनीताल पहुंचे इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के बाद से ही पुलिस पूरी तत्परता से रेस्क्यू अभियान चला रही है पुलिस द्वारा अधिकतम बंद मोटर मार्ग को खोल दिया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया में एक व्यक्ति तथा सुकना में दो व्यक्ति मिसिंग है पुलिस द्वारा उनकी भी खोजबीन की जा रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 24 घंटे पूर्व सूचना के चलते ही पुलिस द्वारा कई लोगों की जान बचाई गई है। वहीं केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम जाने वाले 65 हजार लोगों को आपदा से पहले ही रोक दिया गया था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान डीआईजी नीलेश भरणे,एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी,सीओ सिटी संदीप नेगी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।