दर्द में गौ माता- ग्रामीणों ने गौ भक्तों से मांगी आर्थिक मदद

दर्द में गौ माता- ग्रामीणों ने गौ भक्तों से मांगी आर्थिक मदद

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सनातन धर्म में गाय को गौ माता का स्थान दिया है और गाय का हमारे जीवन में खासा महत्व भी है मगर जब वही गौ माता कष्ट में हो तो दर्द लाजमी है ऐसा ही एक दर्द भरा मामला नैनीताल के भूमियाधार से सामने आया है जहाँ एक गाय का पिछला पैर टूट गया जिसके बाद वो कड़कड़ाती ठंड में दर्द से तड़प रही है।

दरअसल नैनीताल से महज 10 किलोमीटर दूर भूमियाधार निवासी दीवान सिंह एक दुधारू गाय को कहीं से खरीद कर ला रहे थे जब उसको गाड़ी से उतारा जा रहा था तो उसका पिछला पैर टूट गया उसके बाद ग्रामीणों की मदद से गाय को भवाली पशु अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे दर्द निवारक दवाइयां दी और पैर में पट्टी बांध दी उसके बाद गाय को वापस लाया गया लेकिन पैर टूटने का कारण वो गांव तक नही पहुँच सकी इसलिये उसे गांव को जाने वाले रास्ते पर रख गया है पास ही रहने वाले गणेश सिंह उसकी सेवा में जुटे हैं।
जब गौ माता पर कष्ट देखा तो पत्रकार कमल सिंह बिष्ट व गौ सेवक गणेश सिंह ने गौ भक्तों से मदद की अपील की है।
गणेश सिंह के मुताबिक गाय का उपचार पंतनगर में होगा उसमें काफी खर्च आ रहा है जिसके लिये उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है।
उन्होंने कहा जो भी भक्त गौ माता की मदद करना चाहता है तो 9458118954 व 9528741977 पर सम्पर्क कर मदद को आगे आ सकते हैं।

उत्तराखंड