दुःखद समाचार- एवरेस्टर सविता कंसवाल की एवलांच में दबने से मौत

दुःखद समाचार- एवरेस्टर सविता कंसवाल की एवलांच में दबने से मौत

Spread the love

रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी-(उत्तराखंड)- उत्तरकाशी के भुक्की के द्रोपदी के डंडा – 2 में बीते मंगलवार को हुई एवलांच दुर्घटना में उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल की मृत्यु हो गयी है।
गौरतलब है कि सविता एडवांस ट्रेंनिंग कैम्प में गेस्ट ट्रेनर के तौर पर गई थी जो एवलांच के समय वही थी। घटना में अभी तक 4 बॉडी रिकवर की जा चुकी है अब भी 21 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं।
इस साल मई महीने में जनपद उत्तरकाशी के छोटे से लौंथरू गांव की 24 वर्षीय सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8848.86 मीटर) का सफल आरोहण किया था।

उत्तराखंड