देश प्रेम- सेना को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह- सड़कों पर कठिन परिश्रम कर रहे युवाओं की एक ही चाह- आर्मी में जाकर करेंगे देश सेवा बोले- साल नहीं रखते मायने,जज्बा है जरूरी

देश प्रेम- सेना को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह- सड़कों पर कठिन परिश्रम कर रहे युवाओं की एक ही चाह- आर्मी में जाकर करेंगे देश सेवा बोले- साल नहीं रखते मायने,जज्बा है जरूरी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सेना को लेकर युवाओं में किस कदर उत्साह है इसकी बानगी आपको नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में देखने को मिलेगी हालांकि हर युवा के अंदर देश प्रेम होता है,देश सेवा का भाव होता है लेकिन इन युवाओं का उत्साह इनको हर पंक्ति से अलग करता है।

कालाढूंगी व उसके आसपास के दर्जनों लड़के हर शाम निकल पड़ते हैं कठिन मेहनत को तकरीबन 25 किलोमीटर की दौड़ और अन्य शारीरिक कसरत सब कुछ इनमें 14 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के शामिल हैं इनकी दिनचर्या में ये अभ्यास शामिल है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अग्निवीर को लेकर इन युवाओं का मानना है कि साल कोई मायने नहीं रखते अगर कोई चीज मायने रखता है तो वो है मातृभूमि की रक्षा का जज्बा।
इन युवाओं का एक ही सपना है आर्मी में जाकर देश की सेवा करना और मातृभूमि की रक्षा करना और अपने सपने को साकार करने के लिये ये कठोर श्रम भी कर रहे हैं।
एक ओर जहां युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे की गिरफ्त में है वहीं देश को लेकर इन युवाओं का जज्बा और इनकी मेहनत सुंकु देती है कि भारत हमेशा जांबाजों का देश रहा है और हमेशा रहेगा।

जिस देश की मिट्टी की रक्षा के लिये ऐसे संकल्पबद्ध युवा भविष्य व सुरक्षा की दौड़ लगा रहे हैं वो देश हमेशा सुरक्षित रहेगा।।।।
ऐसे मेहनतकश युवाओं को हमारा सलाम।।।।

उत्तराखंड