धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने का मामला- शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गिरफ्तार

धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने का मामला- शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस ने आखिरकार उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है।
यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आ रही है हालांकि पुलिस अभी पुष्टि भी करने को तैयार नहीं है।

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बीते नवंबर माह में हरिद्वार में अपनी एक विवादित पुस्तक का विमोचन किया था इस मामले में रिजवी समेत कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था बाद में दिसंबर माह में उत्तर हरिद्वार के वेद निकेतन में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में भी पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे जबकि मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में यति नरसिंहानंद के खिलाफ गुरुवार को ही तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
यति और वसीम रिजवी गुरुवार को हरिद्वार आ रहे थे उन्हें नारसन बॉर्डर से रोक लिया गया और वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि यति नरसिंहानंद को भी हिरासत में लिया गया है।

उत्तराखंड