रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल नगर पालिका द्वारा करीब दो साल पहले सभी वार्डो में बिजली के पोल लगाये गये थे जो आज पूरी तरह शोपीस बन गये हैं जिससे लोगों को रात विरात आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर वासियों की इस ज्वलंत समस्या को लेकर आज प्रमुख समाजसेवी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीनू पांडेय ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा और तत्काल प्रभाव से शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारने की मांग की।
जीनू पांडेय ने जिस भावना से वार्डो में विद्युत के पोल लगाये गये थे उनका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है जिससे स्थानीय लोगों में भी रोष है लिहाजा उन्होने ईओ से जल्द उक्त समस्या के समाधान की मांग करते हुवे चेताया है कि अगर शहर की स्ट्रीट व्यवस्था ठीक नहीं की जाती है तो वो नागरिकों के साँथ पालिका के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।