पर्यटकों व टैक्सी चालकों के बीच मचा बबाल- मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड का मामला

पर्यटकों व टैक्सी चालकों के बीच मचा बबाल- मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड का मामला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज पर्यटकों व टैक्सी चालकों ने जमकर बबाल मचाया और चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया।
दरअसल नैनीताल के मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैण्ड के पास बड़ी संख्या में टैक्सी चालकों का जमावड़ा रहता है और ये सभी लोग इसी जगह से सवारियों को टूर पर ले जाते हैं।
आज भी रोज की तरह टैक्सी चालक रिक्शा स्टैण्ड पर खड़े थे ऐसे में कुछ पर्यटक उनके पास आये और टूर प्लान को समझा एकाएक आपस में सभी की कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि भगदड़ सा माहौल पैदा हो गया।
आपको बता दें कि मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर अक्सर ऐसे विवाद होते रहते हैं मगर इन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है?

उत्तराखंड