रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- चारो तरफ हरे भरे पहाड़ और बीच में गहरी नीली झील,संस्कृति,सभ्यता व प्राकृतिक छटा से विख्यात प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल में 28 अगस्त को देशभर के धावकों के साँथ विदेशी धावकों का जमावड़ा लगने जा रहा है जो प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच “नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन” का हिस्सा बनेंगे।
युवा सोच और युवाओं में बढ़ते नशे के चलन को कम करने के साँथ ही पहाड़ की सुंदरता को विश्व में पहुंचाने के मकसद से “रन टू लिव” संस्था पिछले 11 सालों से लगातार “नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन” का आयोजन करते आ रही है।
कोरोना के चलते 2 साल बाद हो रहे मैराथन को भव्य बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं इस बार मानसून मैराथन में देश-विदेश के करीब 1000 धावक प्रतिभाग करेंगे ये जानकारी आयोजक संस्था “रन टू लिव” के संस्थापक हरीश तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
बरसात में पहाड़ का सौंदर्य देखने लायक होता है रन टू लिव संस्था खेलों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद को लेकर इस पर प्रतियोगिता का आयोजन करती है ताकि देश-विदेश के धावक इस नैसर्गिक सौंदर्य को महसूस कर सकें उसे देख सकें।
तकरीबन 21 किलोमीटर की ये मैराथन धावकों में एक नई ऊर्जा व जोश को भरती है इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गो में 3 लाख से अधिक पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
इस पूरे आयोजन में रन टू लिव संस्था को जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है मानसून मैराथन को लेकर स्थानीय लोगों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
मानसून मैराथन के साँथ ही गीत-संगीत और नृत्य भी मुख्य आकर्षण रहेंगे।
इस मौके पर रन टू लिव संस्था के संस्थापक हरीश तिवारी ने बताया कि मैराथन दौड़ के लिये रुट चार्ट जारी कर दिया गया है जिसमें धावकों की सुविधा के लिये मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है और 28 अगस्त को सुबह पंत पार्क से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा।
इस दौरान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सांझा में हरीश नयाल,विनय त्रिपाठी,रविकांत राजू,किशोर गुणवंत,किशन भाकुनी,विनोद पंत व शाहिद रहमान मौजूद रहे।।