पीएम मोदी ने मनाया अपनी माँ हीराबेन का 100वां जन्मदिन- माँ के धोए पैर- पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद

पीएम मोदी ने मनाया अपनी माँ हीराबेन का 100वां जन्मदिन- माँ के धोए पैर- पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर पहुंचकर अपनी माँ हीराबेन का सौवां जन्मदिन मनाया पीएम मोदी ने माँ के पैर धोकर पानी अपनी आंखों में लगाया और उपहार में माँ को शॉल भेंट की।
पीएम मोदी ने अपनी माँ की पूजा-अर्चना कर उनका आशिर्वाद लिया और माँ के चरणों में बैठकर उनसे बातचीत की।

पीएम मोदी की माँ हीराबेन के उम्र के सौवें वर्ष में प्रवेश करने के शुभ अवसर पर घर में विशेष पूजन आयोजित किया गया।

उत्तराखंड