रिपोर्ट- दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली- मंत्री यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी बीजेपी के लिए झटका तो नहीं? उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे विधायक संजीव आर्य ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
यशपाल आर्य वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं और उनके पास छह विभाग हैं परिवहन,समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण,छात्र कल्याण,निर्वाचन और आबकारी विभाग जबकि उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल विधानसभा से विधायक हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
यशपाल और संजीव आर्य पूर्व में कांग्रेसी ही थे लेकिन उनका वापस कांग्रेस में जाना सवाल खड़े कर रहा है कि कहीं यह बीजेपी के लिए झटका तो नहीं है क्या प्रदेश की सियासी फिजा बदल रही है?
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य का स्वागत करते हुए कहा है कि यह उनकी घर वापसी है।