रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के नैनीताल में आज एक नम्बर ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा की जान ले ली।
दरअसल नैनीताल के प्रसिद्ध कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा परीक्षा में एक नम्बर कम आने से परेशान थी परिजन भी ये नहीं भांप पाये कि वो जानलेवा कदम उठा लेगी।
अपनी इकलौती बेटी के इस कदम से पेशे से शिक्षक-शिक्षिका उसके माता-पिता बेहद आहत हैं छात्रा का ये कदम हम सबके लिये भी सवाल खड़ा करता है क्या हम अपने बच्चों पर इतना मानसिक दवाब डाल रहे हैं जिसे वो झेल नहीं पा रहे हैं और इस तरह के आत्मघाती कदम उठा रहे हैं ये बेहद चिंतनीय विषय है जिस पर हम सबको सोचने की जरूरत है ताकि बच्चे इस तरह की मानसिक वेदना उभर सकें और ऐसे कदम ना उठायें।