भाजपा के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,मणिपुर व गोवा में पर्यवेक्षक किये नियुक्त- उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पर्यवेक्षक के रुप में विधायकों की टटोलेंगे नब्ज

भाजपा के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,मणिपुर व गोवा में पर्यवेक्षक किये नियुक्त- उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पर्यवेक्षक के रुप में विधायकों की टटोलेंगे नब्ज

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,मणिपुर और गोवा में मिली प्रचंड जीत के बाद से सीएम पद को लेकर मंथन शुरु हो गया है इसके लिये बाकायदा पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने 4 राज्यों में विधायकों की नब्ज टटोलने के लिये पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करते हुवे सूची जारी की है।
उत्तराखंड में कौन होगा मुख्यमंत्री किस पर पार्टी विश्वास जताती है जल्द ही इसको लेकर तस्वीर साफ होने जा रही है।

पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चयन को लेकर दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हैं जो जल्द ही उत्तराखंड आकर आगामी 19 मार्च को विधानमंडल की बैठक में शामिल होकर विधायकों का मन टटोलेंगे जिसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी केंद्र से संस्तुति मिलने के बाद 20 मार्च को नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जायेगा।

उत्तराखंड