भाजपा- राज्यसभा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी ने किया नामांकन

भाजपा- राज्यसभा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी ने किया नामांकन

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- उत्तराखंड से भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी ने आज विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल की मौजूदगी में अपना नामांकन दाख़िल कर दिया है। डॉ कल्पना सैनी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वो उत्तराखंड के विकास के लिए एक सेवक के रूप में कार्य करेंगी साथ ही नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ कल्पना सैनी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल समेत वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,नैनीताल सांसद अजय भट्ट,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व सुबोध उनियाल मौजूद रहे।
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि डॉ कल्पना सैनी मेरे साथ जिलाअध्यक्ष रही हैं उन्होने कहा कि सैनी का राजनीति में बड़ा अनुभव है और अब राज्यसभा सांसद के तौर पर इसका लाभ उत्तराखंड को भी मिलने जा रहा है।

उत्तराखंड