भारत-नेपाल की समन्वय बैठक- सीमा सुरक्षा के मसले पर लिये कई अहम निर्णय- 13 मई को नेपाल में होने है चुनाव- 10 मई से इंडो नेपाल की सभी सीमाएं होंगी सील

भारत-नेपाल की समन्वय बैठक- सीमा सुरक्षा के मसले पर लिये कई अहम निर्णय- 13 मई को नेपाल में होने है चुनाव- 10 मई से इंडो नेपाल की सभी सीमाएं होंगी सील

Spread the love

रिपोर्ट- चम्पावत ब्यूरो
चम्पावत-(उत्तराखंड)- नेपाल में 13 मई से होने वाले स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए दोनो पड़ोसी देशों की सीमाओं से लगने वाले राज्यों एवं जनपदों के अधिकारियों के साथ भारत – नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन आज महेंद्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल के सिद्धार्थ होटल के सभागार मे हुआ। बैठक में नेपाल के कंचनपुर जिले के अधिकारियों सहित उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे सहित चंपावत,ऊधमसिंह नगर व यूपी के पीलीभीत सीमांत जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने शिरकत की बैठक में नेपाल इलेक्शन व चम्पावत जिले में जल्द ही होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए दोनों राष्ट्रों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने व इस दौरान सीमा क्षेत्र की सुरक्षा को पुख्ता रखने हेतु दोनो देशों के अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई साँथ ही शांति पूर्ण चुनाव संचालन हेतु आपसी सहयोग मांगा गया इलेक्शन को देखते हुए दोनों राष्ट्रों की पुलिस,एसएसबी एवं प्रशासन के बीच एक बेहतर समन्वय बनाने पर आवश्यक चर्चा हुई इसके अलावा बैठक में सीमा पार से अवैध मानव तस्करी की रोकथाम, विस्फोटक पदार्थ,अवैध हथियार,मादक पदार्थ,वन्य जीव तस्करी व सीमा सुरक्षा व नो मैन्स लैंड अतिक्रमण सहित विभिन्न मुद्दों पर आपसी चर्चा हुई।

बैठक में दोनों तरफ से अपनी अपनी समस्याओं वाले मुद्दों को सुलझाने पर चर्चा की गई तथा दोनो तरफ के प्रशासन ने सभी मुद्दों पर सहयोग देने पर सहमति जताई इसके अलावा भारत द्वारा नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण व सीमा पिलर क्षतिग्रस्त किए जाने का मुद्दा भी नेपाल अधिकारियों के सामने रखा गया जिसमे नेपाल के अधिकारियों ने नो मैन्स लैंड पर जिन इलाकों में अतिक्रमण है उन्हे आपसी सहमति से हटाने पर सहमति व्यक्त की।

इस मौके पर डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे,जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर व सीडीओ कंचनपुर नेपाल राम प्रसाद पाण्डे सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड