महामंडलेश्वर व संतों ने देखी “द कश्मीर फाइल्स”

महामंडलेश्वर व संतों ने देखी “द कश्मीर फाइल्स”

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- रुड़की के नीलम सिनेमा में “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म देखने के लिए बड़े-बड़े संत महात्मा व महामंडलेश्वर पहुंचे वही उनके साथ भारी संख्या में अन्य संत महात्मा भी कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की सत्यता देखने व जानने के लिए रुड़की पहुंचे।गौरतलब है कि संत महात्माओं ने सिनेमा हॉल के मालिक अभिषेक चंद्रा से “द कश्मीर फाइल्स” संत महात्मा व अन्य लोगों को दिखाने के लिए बुक करने के लिए कहा था।

फ़िल्म दिखाने के लिए जो भी खर्च सिनेमा हॉल का आएगा वह खर्चा संतो ने स्वयं देने की बात कही थी लेकिन सिनेमा हॉल के मालिक ने एक शो सभी के लिए बिल्कुल फ्री दिखाने की बात कही।
वहीं “द कश्मीर फाइल्स” देखने के लिए भारी संख्या में रुड़की व आसपास से भी लोग सिनेमा हॉल पहुंचे।
इस दौरान पूरा सिनेमा हॉल में भारत माता की जय एवं जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वही संत महात्माओं ने कहा “द कश्मीर फाइल्स” में बिल्कुल सत्यता दिखाई गई है कि किस तरह कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुए एवं उनका नरसंहार किया गया।
उन्होंने कहा सभी लोगों को अपने परिवार सहित “द कश्मीर फाइल्स” एक सत्यता जरूर देखनी चाहिए।

उत्तराखंड