



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- संविधान निर्माता,राजनीतिज्ञ,दार्शनिक, इतिहासकार व मानवविज्ञानी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज पूरे देशभर में कई कार्यक्रम कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
नैनीताल में भी आज बाबा साहेब की जयंती को धूमधाम के साँथ मनाया गया और नगर के कई स्थानों पर तमाम कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

भाजपा ने आज देर शाम तल्लीताल दर्शनघर पर स्थित बाबा साहेब की मूर्ति को नमन करते हुवे उनकी याद में मोमबत्तियां जलाई और उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी,कविता गंगोला,आरती बिष्ट,राधा खोलिया,नीतू जोशी,आशा आर्या,सोनू साह,विक्की राठौर,नवीन जोशी,मोहित आर्या व प्रकाश आर्या सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।





