रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल राजभवन में आज पत्रकारों के साँथ आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है।
दरअसल सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पहली बार एक दिवसीय प्रवास पर राजभवन नैनीताल पहुंचे थे जहाँ पर नगर के पत्रकारों को वार्ता के लिये आमंत्रित किया गया था मगर उनको राजभवन के मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया बमुश्किल अधिकारियों की विशेष अनुमति के बाद उनको अंदर जाने दिया मगर यहाँ भी एक बार फिर से पत्रकारों को अपमानित किया गया यहाँ मौजूद आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल द्वारा राजभवन के सभा कक्ष में जाने से रोका गया और गेट पर ही खड़े खड़े वार्ता करने को कहा जिस पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ नवीन जोशी ने कहा कि राज्यपाल की पत्रकार वार्ता खड़े खड़े नहीं बल्कि बैठकर होनी चाहिये फिर क्या था आईपीएस अधिकारी भड़क गई और अभद्रता करने लगी और सुरक्षा कर्मियों को सभी पत्रकारों को बाहर निकालने का फरमान देने लगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
राजभवन में आईपीएस अधिकारी द्वारा पत्रकारों के साँथ किया गया व्यवहार ना केवल निंदनीय है बल्कि ये संविधान के अनुच्छेद 19 का भी घोर उल्लंघन है लिहाजा अब सभी पत्रकार पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।