लौट रहा ग्रीटिंग्स कार्ड्स का दौर- डिजिटल क्रांति के इस समय में ग्रीटिंग कार्डो का चलन लौटना दिलचस्प

लौट रहा ग्रीटिंग्स कार्ड्स का दौर- डिजिटल क्रांति के इस समय में ग्रीटिंग कार्डो का चलन लौटना दिलचस्प

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- डिजिटल क्रांति के इस समय में ग्रीटिंग कार्डो का चलन लौटना अपने आप में ही काफी दिलचस्प बात है युवा वर्ग एक बार फिर इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो बाजार में भी बड़ी संख्या में कार्डो के डिजाइन्स और पैर्टन उपलब्ध हैं।
नैनीताल के प्रसिद्ध गिफ्ट प्रतिष्ठान “Occasion”(कंसल) की करें तो यहाँ भी बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस व न्यू ईयर में अपनों को बधाई देने के लिये मोबाइल का इस्तेमाल ना करके परंपरागत रुप से ग्रीटिंग कार्ड्स की खरीददारी कर रहे हैं।

Occasion(कंसल) की स्वामी शुभा कंसल बताती हैं कि बीते कई सालों से बेशक ग्रीटिंग्स कार्ड्स का चलन कम जरूर हुआ हो मगर अब एक बार फिर देखने को मिल रहा है कि लोग खासकर युवा वर्ग का रुझान परंपरागत ग्रीटिंस कार्ड्स की तरफ बढ़ने लगा है जो बेहद दिलचस्प है।
शुभा कंसल कहती हैं कि ग्रीटिंग कार्ड हमेशा दोस्तों और परिवार के प्रति प्यार,स्नेह,देखभाल के साँथ ही ढेर सारी भावनाओं को व्यक्त करने का एक माध्यम रहा है एक बार दोबारा से इनका चलन बढ़ा है लिहाजा कंपनियों ने भी खूबसूरत डिजाइन्स में कार्ड्स तैयार किये हैं।

उत्तराखंड