विधानसभा चुनाव- चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों के साँथ गाइड लाइन की जारी

विधानसभा चुनाव- चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों के साँथ गाइड लाइन की जारी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा जिसके तहत प्रत्याशी ढोल नगाड़ों की धूम पर नाचते समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगे।कोविड नियमों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन को लेकर नए नियम लागू किये हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो प्रस्तावक ही मौजूद रहेंगे इसके साथ ही नामांकन पत्र,शपथ पत्र और जमानत राशि से जुड़े काम का ऑनलाइन विकल्प भी निर्वाचन आयोग ने दे दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भीड़-भाड़ से बचने के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों को नामांकन के लिए अलग- अलग समय देंगे जिसके तहत प्रत्याशी पूर्व निर्धारित समय पर ही नामांकन कर सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित जिले के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाये रखने की दिशा में काम करेंगें और चुनाव आयोग का पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न हो।

उत्तराखंड