रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भीमताल विधानसभा के पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज भीमताल ब्लाक क्षेत्र में आपदा के दौरान हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भीमताल विधानसभा को आपदाग्रस्त घोषित कर आपदा से हुए नुकसान का पूर्ण मुआवजा दिलाने व क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विधुत लाइनों सहित पेयजल आपूर्ति सुचारू करने सहित ओखलकांडा के टीमर गाँव मे जमीन धसने से यहां रह रहे 25 परिवारों के विस्थापन की मांग की है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी का कहना है विगत दिनों आई भीषण आपदा से विधानसभा भीमताल में कई स्थानों पर जान माल का नुकसान हुआ है कई गौशाला व मकानों की सुरक्षा दीवारें,कृषि भूमि,बगीचे पेयजल लाइने,गांव के संपर्क मार्ग,सिंचाई नहर,विद्युत लाइने तथा ग्रामीणों की फसलें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक प्रशासन की सुविधाएं नहीं पहुंच पायी है बेघर हो चुके लोगों को स्कूलों व सामुदायिक भवनों में रखा गया है उन्हें कुछ भी सुविधा नहीं मिल पा रही।