समिट की सभी तैयारियां पूरी- 8 दिसम्बर को देहरादून आयेंगे पीएम मोदी- समिट का करेंगे शुभारम्भ

समिट की सभी तैयारियां पूरी- 8 दिसम्बर को देहरादून आयेंगे पीएम मोदी- समिट का करेंगे शुभारम्भ

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- देहरादून में कल 8 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है राज्य सरकार ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य में रोजगार बढ़ाने वाले उद्योगों पर फोकस किया जा रहा है।

उन उद्यमियों के साथ एमओयू में प्राथमिकता दी जा रही है जो युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दे सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने एफआरआई में 8 और 9 नवंबर को आयोजित हो रहे इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा भी लिया।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियों को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए यह बड़ी समिट है। राज्य में अधिक से अधिक निवेश हो और इससे युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हों यह सरकार का मुख्य ध्येय है और इसी को ध्यान में रखते हुए अभी तक 3 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू किए जा चुके हैं।

उत्तराखंड