रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के समस्त धार्मिक मंदिरों पर आधारित लिखी पुस्तक “Beyond The Misty Veil Tample Tales of Uttrakhand” का विमोचन किया।
सुश्री आराधना जौहरी द्वारा लिखी गई पुस्तक में देवभूमि के समस्त धार्मिक स्थलों का उल्लेख किया गया है।
आपको बताते चले कि आराधना जौहरी 1980 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं आराधना जौहरी नैनीताल जिले की डीएम से लेकर उत्तर प्रदेश में कई पदों पर रहने के साथ साथ भारत सरकार में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
इस पुस्तक की खास बात यह है कि आराधना जौहरी ने उत्तराखंड में जिलेवार मंदिरों शिवालयों में जाकर निरीक्षण कर वहाँ मंदिरों के साथ ही संत व पहाड़ के रक्षक देवी देवताओं का जिक्र तर्क के साथ किया है।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही उत्तराखंड सरकार के कई सीनियर आईएएस,आईपीएस अफसर के साथ ही दो-दो रिटायर्ड मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से उत्तराखंड में मंदिरों देवी देवताओं को और अधिक समझने व जानने का मौका मिलेगा।
सीएम धामी ने पुस्तक की लेखिका आराधना जौहरी को शुभकामनाएं दी और कहा कि जौहरी का राज्य के प्रति कितना प्रेम है वो इस पुस्तक में साफ झलक रहा है।