सीडीएस टॉपर से मिले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

सीडीएस टॉपर से मिले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सीडीएस की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हल्द्वानी लमाचौड़ निवासी हिमांशु पाण्डे को लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीडीएस की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र हिमांशु पाण्डे के आवास पहुंचे जहां उन्होंने हिमांशु पाण्डे को उनकी इस सफलता के लिए बधाइयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि इस तरह के प्रतिभावान छात्रों का हौसला अफजाई करना बेहद जरूरी है हिमांशु पाण्डे ने सीडीएस की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है क्योंकि उत्तराखंड के अंदर आर्म्ड फोर्स में जाने का एक क्रेज है और इसी क्रेज को हिमांशु पाण्डे ने बरकरार रखते हुए सीडीएस की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
वही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिलकर हिमांशु पाण्डे काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने कहा कि आज कुमाऊँ कमिश्नर से मिले और उनको बधाई दी साथ ही उनको भविष्य में भी बेहतर करने के लिए लिये प्रेरित किया की वह और कड़ी मेहनत करेंगे उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि जो बच्चे सीडीएस या अन्य फोर्स की तैयारी कर रहे हैं और सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान रखें सफलता उनको किसी न किसी रूप में जरूर मिलेगी।

उत्तराखंड