रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लंबे समय से कार्यवाही की मांग को लेकर पोलखोल यात्रा निकाल रही “सुराज सेवा दल” की यात्रा आज पर्यटन नगरी नैनीताल में पहुंची इस दौरान दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में तल्लीताल स्थित गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर जिला प्रसाशन के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया।
दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने ऊर्जा विभाग में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव पर 1000 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाया और कहा कि यादव द्वारा बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की गई है जिसकी पुष्टि कैग की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुई है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जोशी ने सरकार से तत्काल प्रभाव से उक्त अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने व बर्खास्त करने की मांग की है साँथ ही उनकी संपत्ति को सरकार में निहित करते हुवे बिजली की दरों को भी कम करने की मांग गुजारिश की है।
इस मौके पर दल के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पंत,महिला मोर्चा की कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुनीता भट्ट,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अधिकारी,विक्रम पोखरियाल,दीपांशी भारद्वाज,सचिन जोशी,विनोद भारद्वाज,मनीष सोलंकी,राजू व संजय सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।