



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 1963 में बना नैनीताल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय जल्द ही अन्यत्र शिफ्ट होने जा रहा है दरअसल जिला प्रशासन की पहल से स्कूल का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है जिसके लिये प्रशासनिक टीम द्वारा निरीक्षण भी किया गया है।
नैनीताल के रजा क्लब स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज मल्लीताल को गौशाला स्थित प्राथमिक पाठशाला में शिफ्ट किये जाने के प्रस्ताव का अब विरोध भी शुरु हो गया है।

नैनीताल में आज अभिभावकों ने स्कूल परिसर में एकत्र होकर प्रशासन के इस निर्णय का खुलकर विरोध किया और नारेबाजी की।
53 बच्चों की संख्या वाले इस स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है जिसको शिफ्ट किये जाने की योजना है इसी का विरोध किया जा रहा है।
अभिभावकों की माने तो उनके मुताबिक स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना गलत है और इससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होगा उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर स्कूल शिफ्ट किया जाता है तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
इस मौके पर आसमा,मनीषा, कमला,सरोज,सरिता,संगीता व नसरीन बेगम सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।





