1 जून से पर्यटक कर सकेंगे फूलों की घाटी का दीदार- नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ने तैयारियां की पूरी

1 जून से पर्यटक कर सकेंगे फूलों की घाटी का दीदार- नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ने तैयारियां की पूरी

Spread the love

रिपोर्ट- चमोली ब्यूरो
चमोली-(उत्तराखंड)- फूलों की घाटी 1 जून से पर्यटकों के लिये खोल दी जाएगी जिसको लेकर नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते फूलो की घाटी जाने वाले रास्ते क्षतिग्रस्त हुवे हैं कई जगह पर रास्तों से बर्फ़ काटकर सुचारू कर दिया है।
फूलों की घाटी को जाने वाले 2 जगहों पर रास्तों में ग्लेशियर है ग्लेशियर को काट कर रास्ते बनाये गए हैं तथा कई जगहों पर लकड़ी के अस्थाई पुल भी तैयार किये गए है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इसके अलावा भी और जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो 31 जून तक व्यवस्थाएं पूरी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि फूलो की घाटी में 516 से अधिक प्रजाति के फूल पाए जाते है जिसका दीदार करने पर्यटक फूलो की घाटी आते हैं।

उत्तराखंड