1 सितम्बर को कमिश्नरी कूच करेंगे सैकड़ों आंदोलनकारी- हेलंग एक जुटता मंच ने लंबी लड़ाई को लेकर कसी कमर- प्रमुख राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह बोले- हेलंग की घटना ने एक बार फिर आंदोलनकारियों को अधूरी लड़ाई के लिये किया प्रेरित

1 सितम्बर को कमिश्नरी कूच करेंगे सैकड़ों आंदोलनकारी- हेलंग एक जुटता मंच ने लंबी लड़ाई को लेकर कसी कमर- प्रमुख राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह बोले- हेलंग की घटना ने एक बार फिर आंदोलनकारियों को अधूरी लड़ाई के लिये किया प्रेरित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में जल,जंगल और जमीन के मुद्दों को बचाना व समझना एक बड़ी चुनौती रही है बीते करीब 22 सालों में कई सरकारें आई और गई मगर यहाँ के बुनियादी मुद्दे जस के तस रहे।
इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर एक बार राज्य आंदोलनकारियों ने एक लंबी लड़ाई के लिये कमर कस ली है दरअसल बीते 15 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले के हेलंग गांव की मन्दोदरी देवी और उनकी तीन साथी जंगल से घास काटकर अपने घरों को लौट रहे थे कि उनको उत्तराखंड पुलिस व विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना में तैनात औद्योगिक सुरक्षा बल के दर्जनों जवानों ने घेर लिया और उनके साँथ बदसलूकी की घास के गट्ठो को छीन लिया और सभी को घंटों तक थाने में बैठाये रखा बाद में शराब पीकर शांति भंग करने के आरोप में चालान कर छोड़ दिया गया उसके बाद ये पूरा मामला एक वीडियो के जरिये सामने आया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया ये वीडियो जहाँ जहाँ पहुंचा उसके बाद लोगों में गुस्से की लहर फैल गई।
इसके बाद राज्य आंदोलनकारियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों व युवाओं द्वारा इस घटना की निंदा करते हुवे विरोध स्वरूप प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे मगर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला फिर संगठित लोगों ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर राज्यभर से लोगों को जोड़ा और बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की।

उसी कड़ी में आज प्रमुख राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें 1 सितम्बर को नैनीताल चलो कार्यक्रम के तहत कमिश्नरी कूच को लेकर कार्य योजना तैयार की।
इस मौके पर राजीव लोचन साह ने कहा कि जिन सपनों को लेकर अलग उत्तराखंड राज्य की लड़ाई लड़ी गयी थी वो सपने आज तक अधूरे हैं ऐसे में हेलंग की इस ज्वलंत घटना ने एक बार फिर आंदोलनकारियों को प्रेरित किया है कि सभी लोग फिर खड़े हों और एक लंबी लड़ाई के लिये कमर कस लें।
राजीव लोचन साह ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 1 सितम्बर को कुमाऊं मंडल के सैकड़ों आंदोलनकारी,समाजसेवी व बुद्धिजीवी नैनीताल में एकत्रित होकर हेलंग एक जुटता मंच के बैनर तले कुमाऊं कमिश्नर के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
इस मौके पर डॉ० उमा भट्ट,डॉ शीला रजवार,दिनेश उपाध्याय,चम्पा उपाध्याय,आशा चिलवाल, कैलाश जोशी व भारती मौजूद रहे।।।।

उत्तराखंड