20 मार्च को उत्तराखंड के रुड़की में जुटेंगे देशभर के ज्योतिषाचार्य- देश-विदेश की समस्याओं व भारत के भविष्य को लेकर होगा मंथन

20 मार्च को उत्तराखंड के रुड़की में जुटेंगे देशभर के ज्योतिषाचार्य- देश-विदेश की समस्याओं व भारत के भविष्य को लेकर होगा मंथन

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
रुड़की-(हरिद्वार)- उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा आगामी 20 मार्च को अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन हरिद्वार के रुड़की में किया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि 55वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन रुड़की में आयोजित होगा जिसमें देशभर से 100 से अधिक ज्योतिष विद्वान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि देश एवं विश्व भर में हो रहे घटनाक्रम पर इस सम्मेलन में ज्योतिष्य चर्चा की जाएगी।

देश के विद्वान ज्योतिषाचार्य अपना शोध पत्र भारत के भविष्य पर भी चर्चा करेंगे एवं जनता को ज्योतिष के विषय में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके अलावा तृतीय विश्व युद्ध होगा या नहीं इस पर भी विशेष चर्चा होगी जनता की समस्याओं का समाधान ज्योतिष कुंडली हस्तरेखा द्वारा इस ज्योतिष सम्मेलन में किया जाएगा।
सम्मेलन के आयोजक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल की ओर से एक ज्योतिषीय पुस्तक का विमोचन भी इस अवसर पर होगा।

उत्तराखंड