24 जुलाई को होगा भव्य शिव पूजन- राम सेवक सभा पहली बार आयोजित कर रही है सामूहिक पार्थिव पूजा- शहर के सभी लोगों को मिलेगा शिव पूजन का पुण्य

24 जुलाई को होगा भव्य शिव पूजन- राम सेवक सभा पहली बार आयोजित कर रही है सामूहिक पार्थिव पूजा- शहर के सभी लोगों को मिलेगा शिव पूजन का पुण्य

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सावन में शिव भक्ति विशेष महत्व रखती है लिहाजा सावन में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसकी पूजा अर्चना करना बहुत मंगलकारी माना गया है।
सनातन परम्परा में भगवान शिव ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जो सरल विधि से की जाने वाली पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं यही वजह है कि भगवान शिव की कृपा पाने के लिये पार्थिव पूजन को सबसे उत्तम माना गया है ऐसी भी मान्यता है कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा आराधना करने से करोड़ों यज्ञों के समान फल मिलता है।
पर्यटन नगरी नैनीताल की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा पहली बार सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन करने जा रही है।

श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि सभा द्वारा आगामी 24 जुलाई को राम सेवक सभा के भवन में सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा शिवलिंग स्थापित कर पूजन कराया जायेगा जिसके बाद शिवलिंग का विधि विधान के साँथ विसर्जन किया जायेगा।
इस पूजा का विशेष महत्व इस लिये भी बढ़ जाता है कि सावन माह शिव को अति प्रिय है ऐसी मान्यता है कि इस माह पार्थिव पूजन करने से शिव सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और शिव धामों में पार्थिव पूजा का आयोजन विशेष महत्व रखता है चूंकि सभी लोगों के लिये शिव धामों में जाना आसान नहीं होता इसलिये उन लोगों तक भी शिव का पुण्य प्रताप पहुंचे इसलिये ये भव्य पूजन किया जा रहा है ताकि सभी को शिव का आशिर्वाद प्राप्त हो।

उत्तराखंड