रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आगामी 31 अक्टूबर को प्रदेश भर के राज्य आंदोलनकारी नैनीताल में जुटेंगे मकसद होगा राज्य आंदोलन के दौरान बर्बरता का शिकार हुवे आंदोलनकारियों को इंसाफ दिलाना।
आपको बता दें कि अलग उत्तराखंड की मांग को लेकर हुवे आंदोलनों में आंदोलनकारियों ने कई तरह की हिंसायें झेली लेकिन आज करीब 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी वो इंसाफ के लिये लड़ रहे हैं।
इसी को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता संघ 31 अक्टूबर को सभी आंदोलनकारियों को एक मंच पर एकत्रित कर इंसाफ व राज्य आंदोलनकारियों की व्यथा को लेकर न्यायिक लड़ाई की रूपरेखा तैयार करने जा रहा है।
आज नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता संघ ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अध्यक्ष रमन कुमार शाह ने कहा राज्य आंदोलनकारियों पर जो भी अत्याचार हुवे,जो हत्याऐं हुई उसके लिये तत्कालीन नौकरशाह जिम्मेदार थे लेकिन आज तक उनके खिलाफ दर्ज मुकदमें पेंडिंग हैं जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी अब एक बार फिर एकत्रित होकर इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे जिससें कि लड़ाई को मुकाम तक पहुँचाया जा सके।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल,पूरन सिंह रावत, रविन्द्र सिंह बिष्ट व गंगा सिंह नेगी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।