4 सितम्बर को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली- देश की राजधानी दिल्ली में जुटेंगे देशभर से कांग्रेसी

4 सितम्बर को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली- देश की राजधानी दिल्ली में जुटेंगे देशभर से कांग्रेसी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे सड़कों पर उतरने का फैसला किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश की राजधानी दिल्ली में 4 सितम्बर को होने वाली विशाल हल्ला बोल रैली में पूरे देश से कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचेंगे।
देशव्यापी होने वाले इस विशाल प्रदर्शन को लेकर आज नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें दिल्ली में होने वाले हल्ला बोल रैली को सफल बनाने पर मंथन किया गया।

इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है आम आदमी त्रस्त है और सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है ऐसे में कांग्रेस का ये प्रदर्शन भाजपा सरकार को आईना दिखाने वाला होगा।
अनुपम कबड़वाल ने कहा नैनीताल से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता हल्ला बोल प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे जो 3 सितम्बर को ही दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
इस मौके पर बैठक में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ० भावना भट्ट,ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पाण्डे,नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी,सूरज पाण्डे,रईस अहमद,कनक साह,दिनेश कर्नाटक,कमल जोशी,राजेन्द्र ब्यास,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी “मंटू”,लता तरुण व सुनीता आर्य सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड