रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड की पौराणिक सांस्कृतिक विरासत को संजोये खड़ी होली का सरोवर नगरी नैनीताल में आज प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर से रंगारंग आगाज हो गया है।
युगमंच द्वारा आयोजित 26वें होली महोत्सव में लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट चंपावत की टीम द्वारा नयना देवी मंदिर के प्रांगण में खड़ी होली प्रस्तुत की गई जिसमें होल्यारों ने शानदार प्रस्तुति दी और होली गायन किया।
खड़ी होली में शामिल होल्यारों की टीमों ने कदम ताल मिलाते हुवे नृत्य कर होली गायन किया और अपने हुनर व संस्कृति का ऐसा परिचय दिया कि हर कोई इनके रंग में रंगता नजर आया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने कहा कि खड़ी होली का हमारे जीवन व सांस्कृतिक पक्ष में अहम योगदान है और इसमें हमारे जीवन व सामाजिक ताने बाने के सभी पक्षों का समावेश है लिहाजा इस गौरवशाली परम्परा को जीवंत रखने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और जिसका नतीजा भी हमको दिखाई दे रहा है इस बार दल में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाग कर रहे हैं जो एक शुभ संकेत है।
इस अवसर पर युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने कहा कि खड़ी होली का स्वरूप केवल पहाड़ों में दिखाई देता है मंच के प्रयासों से इस समृद्ध परम्परा को व्यापक रुप देते हुवे शहरों तक लाने की कोशिश की गई जो कि सार्थक रहा और इस वर्ष 26वां साल है नैनीताल में खड़ी होली हो रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और अपनी संस्कृति को समझ रहे हैं।