होली में बवाल- ग्रामीण  व पुलिसकर्मी हुवे चोटिल

होली में बवाल- ग्रामीण व पुलिसकर्मी हुवे चोटिल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- ऊधमसिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा में स्थित दूरस्थ गांव सरपूड़ा में होली के दिन जमकर बवाल हो गया।
विवादित जमीन पर होलिका दहन को लेकर गांव के ही दो पक्षों में तनातनी हो गई और बवाल मचने लगा।
इस दौरान विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच मारपीट व पथराव भी हो गया।
इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
हालांकि कुछ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि सरपूड़ा गांव में विवादित जमीन पर होलिका दहन को लेकर गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया था। उपजे विवाद को शांत कराने व समझाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची थी जहां पुलिस का आरोप है कि ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया जिससे पुलिस की गाड़ी का नुकसान हुआ है और कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने गांव में आते ही बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी और घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी करी जिसमें भारी नुकसान हुआ है वहीं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते मामला शांत होने तक गांव में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात रही।
वहीं स्थिति का जायजा लेने खटीमा नायब तहसीलदार युसूफ अली मौके पर मौजूद रहे।

वहीं एसपी क्राइम हरीश वर्मा ने बताया कि सरपूड़ा गांव में होलिका दहन को लेकर विवाद हुआ था। जिसको मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के कारण पुलिस की गाड़ियों को नुकसान हुआ पहुंचा है तथा कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।
पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है अग्रिम कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

उत्तराखंड