रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध बोट हाउस क्लब में आबकारी विभाग ने औचक निरीक्षण कर कई गड़बड़ियां पाई।
लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठाणी ने टीम के साँथ बोट हाउस क्लब में औचक निरीक्षण कर दस्तावेजों के साँथ ही स्टॉक की जानकारी ली और बार में उपलब्ध मदिरा स्टॉक,ब्रांड का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक मैठाणी ने पाया कि स्टॉक रजिस्टर में इंट्री ही नहीं थी और जब बार का लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वो भी नहीं था इतना ही नहीं मानकों की भी अनदेखी हो रही थी नियम के अनुसार बार परिसर से बाहर मदिरा का सेवन प्रतिबंधित होता है मगर वहाँ भी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी लोग बार के बाहर शराब का सेवन कर रहे थे।
आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठाणी से जब इस पूरे मामले में वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा साँथ ही जिला आबकारी अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई है उनके आदेशानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।
मैठाणी ने बताया कि विभाग समय समय बार सहित दुकानों में छापेमारी की कार्यवाही करता रहता है और जहाँ भी इस तरह की शिकायत मिलती है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाती है उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ओवर रेटिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जायेगी।