रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नियंत्रित व नियोजित विकास को लेकर आज नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें मास्टर प्लान की तैयारियों को जानने व फीडबैक लेने हेतु संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर्स के साँथ बैठक कर कार्य योजना पर मंथन किया।
वर्ष 2011 में नैनीताल-भीमताल शहर के मास्टर प्लान की अवधि समाप्त हो गई थी उसी को ध्यान में रखते हुवे अब वर्ष 2041 के नए सिरे से नैनीताल-भीमताल शहर के लिये मास्टर प्लान बनाने की तैयारी चल रही है जिसकी आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल में एक अहम बैठक हुई।
नैनीताल-भीमताल शहर का जीआईएस आधारित मास्टर प्लान नागपुर की मैसर्स क्रिएटिव सर्कल संस्था द्वारा तैयार किया जा रहा है जिन्होंने आज कमिश्नर रावत की मौजूदगी में पीपीटी के जरिये मास्टर प्लान को लेकर विस्तृत डेटा बेस जानकारी दी।
मास्टर प्लान का कुल क्षेत्रफल 66 वर्ग किलोमीटर और इसमें नैनीताल-भीमताल-भवाली व मुक्तेश्वर तक मुख्य मार्ग से संलग्न दोनों ओर 220 मीटर तक का क्षेत्र शामिल है जिसमें नियंत्रित व नियोजित विकास की अवधारणा को साकार किया जाना है।
इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,एसएसपी पंकज भट्ट,सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी,एसडीएम प्रतीक जैन,जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय व मैसर्स क्रिएटिव सर्कल संस्था की टीम लीडर मंजूषा सहित संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।