रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की अनुमति मिली तो जल्द ही पर्यटन नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध चिड़ियाघर के दो टाइगर दुनिया के सबसे बड़े जू का हिस्सा बनकर शान बढ़ाएंगे।
रिलायंस इंड्रस्टीज लिमिटेड गुजरात के जामनगर में एक चिडियाघर बनाने जा रही है दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा जू होगा।
प्रख्यात उद्योगपति रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी गुजरात में “ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम” नाम से निजी चिड़ियाघर बनवा रहे हैं जिसमें दुनियाभर के वन्य जीवों को लाकर रखा जायेगा इतना ही नहीं उनकी ब्रीडिंग भी कराई जायेगी।
इसके लिये सेंट्रल जू अथॉरिटी(CZA) से मंजूरी भी मिल गई है।
उत्तराखंड के नैनीताल जू से भी दो टाइगर के जोड़े को ले जाने की योजना बन रही है जिसको लेकर मंथन चल रहा है और माना जा रहा है कि अगर राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाती है तो नैनीताल जू की शान जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े जू की पहचान बन जायेंगे।