तिरंगे के रंग में रंगी हरकी पौड़ी- श्रद्धालुओं में उत्साह

तिरंगे के रंग में रंगी हरकी पौड़ी- श्रद्धालुओं में उत्साह

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- आजादी के अमृत महोत्सव को पूरा देश बड़े उत्साह से मना रहा है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के लोग देश भक्ति के रंग में रंग रहे हैं।


आज धर्म नगरी हरिद्वार हरकी पौड़ी का नजारा देखने लायक था आरती के वक्त देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति के रंग में रंग गये इस नजारे को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है और दोनों ही सरकारें अमृत महोत्सव को देश भक्ति के रंग में रंगने में जुटी हुई है।

देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं में भी तिरंगे को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला श्रद्धालुओं का कहना है कि आज से पहले हरकी पौड़ी पर ऐसा नजारा नहीं देखा गया पूरी हरकी पौड़ी पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आया इस नजारे को देखकर काफी खुशी हुई है भव्य रूप तिरंगे का आज हमें यहां देखने को मिला है हरकी पौड़ी को भी सजाया गया है।

उत्तराखंड