रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में आज आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम के साँथ मनाया गया।
राज्यभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
नैनीताल जिले के तहत आने वाले भीमताल ब्लॉक में भी आजादी का पर्व उल्लास के साँथ मनाया गया यहाँ ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर बीडीओ जगदीश पंत,खीमराम,अनिता नागरी, रामपाल गंगोला,कुंदन फौजी,दुर्गा दत्त पलड़िया,पूरन भट्ट,संजीव भगत,जया बोरा व भुवन चन्द्र सहित तमाम लोग शामिल हुवे।