रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतले लेने लगे आकार- दशहरा पर नैनीताल में रावण दहन होगा खास- 40 फीट ऊंचा दशानन इस बार मुंह खुलेगा और बंद करेगा,आंखे भी चलेंगी-छाती पर लगेगा चक्र- भगवान श्रीराम तीर चलाकर करेंगे दहन

रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतले लेने लगे आकार- दशहरा पर नैनीताल में रावण दहन होगा खास- 40 फीट ऊंचा दशानन इस बार मुंह खुलेगा और बंद करेगा,आंखे भी चलेंगी-छाती पर लगेगा चक्र- भगवान श्रीराम तीर चलाकर करेंगे दहन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विजयादशमी यानी दशहरा पर्व पर नैनीताल में रावण दहन बेहद ही खास होने जा रहा है इस बार विशालकाय रावण जब अट्टाहास करेगा और क्रोधित होगा तो उसके मुंह से आग निकलेगी इतना ही नहीं रावण की आंखे भी खलेंगी और बंद होंगी इसके अलावा दशानन की छाती पर चक्र भी लगाया जा रहा है जो गोल घूमेगा जिस पर भगवान राम तीर चलाकर दहन करेंगे और फिर होगी असत्य पर सत्य की जीत।

नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में कलाकार राज दिवाकर के नेतृत्व में टीम रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों के निर्माण में जुटी है इनके निर्माण में बांस,सुतली व कागज का प्रयोग किया जा रहा है।
कलाकारों द्वारा 45 फीट ऊंचा रावण,40 फीट ऊंचा कुंभकरण और 35 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतलों को तैयार किया जा रहा है।
पुतलों को तैयार करने वाले राज दिवाकर बताते हैं कि वो पुतलों के निर्माण में समर्पण और कलात्मकता का भाव रखते हैं और नैनीताल में कई सालों से पुतले बनाते आ रहे हैं उनको बहुत अच्छा लगता है जब वो इनको तैयार करते हैं।

राज दिवाकर बताते हैं कि पुतलों को आकार देने में काफी समय लग जाता है उनकी कोशिश रहती है कि वो 15 दिनों के भीतर रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को खड़ा कर सकें।

उत्तराखंड