मानवता की मिशाल:- वरिष्ठ पत्रकार एवं पक्षी प्रेमी प्रकाश नैनवाल ने मोबाइल टावर में फंसे चील की बचाई जान

मानवता की मिशाल:- वरिष्ठ पत्रकार एवं पक्षी प्रेमी प्रकाश नैनवाल ने मोबाइल टावर में फंसे चील की बचाई जान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कालाढूंगी के वरिष्ठ पत्रकार,समाजसेवी एवं पक्षी प्रेमी प्रकाश नैनवाल ने मोबाइल टावर में फंसे चील पक्षी की जान बचा कर मानवता की मिशाल पेश की है।

कालाढूंगी में लगे मोबाइल टावर पर चील के फंसे होने की ख़बर जब प्रकाश नैनवाल को लगी तो उन्होंने बेजुबान पक्षी को बचाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बैगर तकरीबन 200 मीटर ऊंचे टावर पर चढ़ कर उसकी न केवल उसकी जान बचाई बल्कि घायल चील का उपचार भी कराया।


पत्रकार प्रकाश नैनवाल के इस कृत्य का चौतरफा गुणगान हो रहा है।

उत्तराखंड