रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सामाजिक कार्यकर्ता नितिन जाटव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि राजवती देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी पॉपुलर कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल में परिवार संग रहती हैं जो मूल रूप से नेपाल की निवासी हैं जो कि भारत मे कई वर्षों से रहती और इनके द्वारा अपने घर में बिजली व पानी का कनेक्शन गलत दस्तावेज लगाकर लगाया गया है एवं राशन कार्ड वह अपने परिवार के आधार कार्ड धोखाधड़ी व जाली रूप से अधिकारियों की मिली भगत से भारत के बना लिए हैं जो नियम के विरुद्ध है जिसका राशन कार्ड संख्या- 055001339843 है एवं पुराना संख्या -00006424 है।
नितिन जाटव ने पूरे मामले में राजवती देवी पत्नी विनोद कुमार की एवं इनके परिवार के सदस्यों के दस्तावेजो एवं इस प्रकरण में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं व्यक्तियों की भी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।