रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- तम्बाकू का सेवन आपके शरीर के लिये जानलेवा साबित हो सकता है आपने टीवी में अखबारों में इससे संबंधित कई तरह के विज्ञापन देखे होंगे जिसमें तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है इतना ही नहीं कई जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जाते हैं बावजूद इसके तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है।
ऐसा नहीं है कि केवल पुरुष ही तम्बाकू,बीड़ी का सेवन करते हैं बल्कि इसमें महिलाओं की भागीदारी भी कम नहीं है इसलिये उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव देखे जा रहे हैं और बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।
नैनीताल के जिला चिकत्सालय बीडी पाण्डे में भी रोजाना एक दर्जन से अधिक मरीज आ रहे हैं गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी वो महिलाएं हैं जो पहाड़ में रहती हैं और लंबे समय से बीड़ी,तम्बाकू का सेवन कर रहीं हैं।
अस्पताल में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुधांशु सिंह से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पहाड़ की महिलाओं में तम्बाकू की लत इतनी भयंकर है कि अब उनको कई तरह की बीमारियों ने जकड़ लिया है जो हृदय रोग का कारण बन रहे हैं।
डॉ सुधांशु सिंह की मानें तो महिलाओं को तम्बाकू की लत छुड़ाने के लिये काउंसिलिंग व थेरेपी की सख्त जरूरत है।